सोपान
पॉडभारती का यह कार्यक्रम सोपान केंद्रित है मोटिवेशन, करियर मार्गदर्शन, उद्यमिता और कामकाज की दुनिया पर। सोपान माने सीढ़ी, यानी इस पॉडकास्ट का उद्देश्य है आपके करियर में समृद्धी की सीढ़ी बनना। इंडस्ट्री विशेषज्ञों से जानिये वृहद जॉब्स और उनके लिये ज़रूरी योग्यताओं के बारे में। अपने आत्मबल को मजबूत कीजिये मोटिवेशनल टॉक्स और करियर मार्गदर्शन से।