मैथलॉजिक: मैजिक नहीं, लॉजिक
गणित में कुछ चीजें जादू जैसी लगती हैं न? हमारे दोस्तों के बीच ही, पार्टियों में, कई बार मैथ्स के ट्रिक वाले सवाल उछलते हैं और अनेकों बार हम हैरान हो जाते हैं कि पूछने वाले ने हमारा जवाब कैसे जान लिया। पर इस कलाकारी के नेपथ्य में केवल लॉजिक होता है, ठोस गणितीय कारण होते हैं, कोई मैजिक नहीं। पॉडभारती के इस नये पॉडकास्ट शो मैथलॉजिक हम ऐसी ही कुछ जादूई गणितीय करिश्मों के पीछे छुपे लॉजिक से आपका परिचय करायेंगे। मैथलॉजिक कार्यक्रम बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को केंद्रित कर बनाया गया है।