स्पॉटलाईट में

पॉडभारती इंटरनेट पर तब अवतरित हुआ था जब किसी ने भारतीय भाषाओं में पॉडकास्ट सुने न थे। 2007 में अंग्रेज़ी पॉडकास्ट के क्षेत्र में चुनिंदा लोगों में शामिल थे, कमला भट्ट, इंडीकास्ट, पॉडटेक, और पॉडमस्ती। ऐसे में हिन्दी में पॉडकास्ट जारी होने के समाचार को उस समय प्रेस व ब्लॉग जगत ने हाथों हाथ लिया। अक्तुबर 2008 में पॉडभारती का नामांकन टाटा नेन हॉटेस्ट स्टार्टअप अवार्ड के लिये हुआ, और हमें एक्सपर्ट कमेंट मिले, “Interesting concept but a niche market.” और “It seems that the idea is ahead of its times for the market it is targeting.” शायद यह बात सही रही हो।

और जानें