पॉडभारती में हम अपने टैगलाईन “अपनी बोली, अपनी बात” का अनुसरण करते हुये भारत की भाषा में भारत की बात करते हैं। पॉडभारती क्लासिक हिन्दी पॉडपत्रिका पत्रिका के प्रारूप में पॉडकास्ट कार्यक्रम था जिसके प्रथम सीज़न में २००७ व २००८ के मध्य नौ अंक जारी किये गये। इसकी परिकल्पना व सहनिर्माण किया है देबाशीष चक्रवर्ती और शशि सिंह ने। पॉडपत्रिका में तकनलाजी, इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं से संबंधित तकनीक व जानकारी तथा सामयिक विषयों और मनोरंजन पर विविध समाचार-विचार प्रस्तुत किये गये।

Apni Boli, Apni Baat
पॉडभारती के नवें अंक में आप सुन सकते हैं
– भारत में सामुदायिक यानि कम्यूनिटी रेडियो व कैंपस रेडियो परिदृश्य पर एक रपट,
– लोकप्रिय पॉडकास्टर उन्मुक्त का एमपी-3 की बजाय ओग फार्मेट से लगाव के कारणों का खुलासा और,
– उभरते गायक और भाईबहन की जोड़ी “खुशी और नौज़ाद” के एल्बम “अमेरिका में इंडिया” से एक मधुर गीत
